Monday, December 23, 2024
HomenewsThe Strangers: Chapter 1, Hollywood की ये रोमांस और हॉरर से भरपूर...

The Strangers: Chapter 1, Hollywood की ये रोमांस और हॉरर से भरपूर मूवी BOX Office पर मचाएगी तहलका

The Strangers: Chapter 1
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

The Strangers: Chapter 1: रोमांस और हॉरर से भरपूर यह हॉरर थ्रिलर फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होते ही धमाल मचा देगी, ऐसी ही आशा की जा रही है। यह एक 2024 अमेरिकी हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जो रेनी हार्लिन द्वारा निर्देशित है। इस फिल्म की कहानी ब्रायन बर्टिनो के द्वारा लिखी गयी है. जो एक बेहतरीन राइटर है. ये फिल्म The Strangers सीरीज का ही नया पार्ट है, और यह बताया जा रहा है की The Strangers: Chapter 2 और The Strangers: Chapter 3 को भी इसी साल रिलीज़ कर दिया जायेगा। मैडेलाइन पेट्सच और फ्रॉय गुटिरेज़ ने एक ऐसे जोड़े की भूमिका इस फिल्म में निभाई है जो एक सड़क यात्रा के दौरान सूनसान जंगल में एक घर में चले जाते है। जहाँ उन्हें तीन नकाबपोश अजनबी इनकी जान के दुश्मन बन जाते है और इन्हे बहुत तंग करते है जोकि आपको फिल्म देखने के बाद पता चल जायेगा।

The Strangers: Chapter 1 Release Date

बात करे The Strangers: Chapter 1 के रिलीज़ डेट के बारे में तो यह फिल्म 17 मई 2024 को रिलीज़ की जाएगी। पर वहीं बात करे भारत में तो यह फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज़ होगी।

The Strangers: Chapter 1 Story

The Strangers: Chapter 1 Story

मूवी की शुरुआत में हम माया और रयान को देखते हैं। यह दोनों गर्लफ्रेंड ब्वॉयफ्रेंड कार राइड कर रहे होते हैं .और यह दोनों एक घर में पहुंच जाते हैं, यह घर आबादी से अलग था. माया को यह घर काफी पसंद आता है और वह दोनों इंजॉय करते हैं। अगले दिन माया और रयान बाहर रेस्टोरेंट में घूमने जाते हैं वहां के लोग इन दोनों को देखकर अजीबोगरीब रिएक्शन देते हैं और रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वक्त दो बच्चे देखते हैं जिनसे बात करने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वह दोनों काफ़ी अजीब सा रिएक्शन देते है।

यह भी पढ़े मई के महीने में धमाल मचने वाली है ये 10 Crime Thriller Web Series

फिर हमें रात का दृश्य दिखाया जाता है जब माया और रयान रोमांस कर रहे होते हैं। तभी कोई दरवाजे पर दस्तक देता है जिसे सुनकर यह दोनों काफी डर जाते हैं क्योंकि एक तो काफी रात हो रही होती है और ऊपर से यह घर आबादी से काफी दूर था, तो दोनों यह समझ कर डर रहे थे कि इतनी रात को आखिर कौन होगा। हिम्मत करके दरवाजा खोलते हैं, तो सामने एक लड़का खड़ा होता है. अंधेरे की वजह से उसका चेहरा साफ नहीं दिख पाता। वह लड़का उनसे किसी के बारे में पूछता है की क्या वह तुम्हारे घर पर है, दोनों सोचते है कि वह किसी गलत एड्रेस पर आ गया है और यही बात रयान और माया उसे कहते भी हैं. जिसे सुनकर वह लड़का वहां से चला जाता है। उस लड़के की बिहेवियर से यह दोनों काफी अनकंफरटेबल फील करते हैं।

The Strangers

फिर हमें आगे दिखाया जाता है कि रयान और माया ब्रेकफास्ट कर रहे होते हैं और तभी टेबल पर कुछ लाल रंग का टपकता है जिसे देखकर माया हंसती है वह सोचती है कि रयान ने सोंस गिराई है लेकिन जब यह ज्यादा टपकने लगता है, तब वह दोनों छत की ओर देखते हैं जो बेहद खतरनाक था. छत पर मरी हुई मुर्गी टंगी थी जिसका खून टपक रहा था। यह देखकर माया की चीख निकल जाती है.

यह भी पढ़े मई 2024 में तहलका मचाने वाली है यह 5 OTT Web Series, देखे लिस्ट

फिर हम देखते हैं कि यह दोनों खिड़की और दरवाजे बंद कर रहे होते हैं तभी दरवाजे पर कोई कुल्हाड़ी से वार करता है जो की एक नकाबपोश आदमी था जिसे देखकर यह दोनों अंदर छुपने चले जाते हैं, यह तीन नकाबपोश लोग थे जो इन्हें तंग कर रहे थे। अंदर जाकर रयान एक बंदूक को खोज लेता है जिससे वह उन नकाबपोश लोगों से अपने जान बचा पाए. फिर हमें आगे देखने को मिलता है कि यह दोनों घर से बाहर भागने की कोशिश करते हैं लेकिन बाइक ब्लास्ट हो जाती है. आगे देखते हैं की माया एक कमरे में छिप गई है जहां पर लाइट चले जाने से अंधेरा हो गया है और वहीं पर डॉल का फेस लगाकर वह लड़की आ जाती है और पीछे से वह नकाबपोश आदमी भी उसे पकड़ता है.

Ryan And Maya

फिर आगे हम देखते हैं की रयान और माया कार से भागने की कोशिश करते हैं तभी वह नकाबपोश आदमी दूसरी कार से उन्हें टक्कर मारता है. फिर हमें आगे दिखाया जाता है की रयान और माया को इन नकाबपोश लोगों ने पकड़ दिया है और चेयर पर उन्हें बिठाकर उनके हाथ बांध दिए हैं माया उसे डॉल फेस वाली लड़की से रोते हुए कहती है, कि तुम हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हो तब वह लड़की कहती है, क्योंकि तुम इस घर में हो. फिर आगे देखेंगे की रयान बंदूक को लोड करके उसे डॉल फेस वाली लड़की के सर पर तान देता है।
जिसे देखकर वह डॉल फेस वाली लड़की बहुत डर जाती है और बहुत तेज चीखती है अब आगे क्या होगा यह तो फिल्म के देखने के बाद ही पता चलेगा।

Movie Cast

माया के रूप में मेडेलाइन पेट्स्च
रयान के रूप में फ्रॉय गुटिरेज़
ग्रेगरी के रूप में गेब्रियल बैसो
डेबी के रूप में राचेल शेंटन

Directed By

रेनी हार्लिन

Produced By

एलेस्टेयर बर्लिंगम

चार्ली डोमबेक

गैरी रस्किन

क्रिस्टोफर मिलबर्न

मार्क कैंटन

कर्टनी सोलोमन

Screenplay By

एलन आर. कोहेन और एलन फ्रीडलैंड

Based on

द स्ट्रेंजर्स ब्रायन बर्टिनो द्वारा लिखित

Story By

ब्रायन बर्टिनो

तो तैयार हो जाइए, हॉरर, रोमांस और थ्रिलर का भरपूर आनंद लेने के लिए।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments