Sunday, December 22, 2024
Homeटेक्नोलोजीTecno Pova 6 Pro Price in India:12 GB रैम और 6000 mAh...

Tecno Pova 6 Pro Price in India:12 GB रैम और 6000 mAh बैटरी के साथ आएगा यह फ़ोन!

Tecno Pova 6 Pro Price in India:
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tecno Pova 6 Pro Price in India: Tecno कंपनी आये दिन अपने नए फ़ोन लांच कर रही है. इसके साथ ही tecno स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एक और नए स्मार्टफोन को लांच करने जा रही है. जिसका मॉडल नाम Tecno Pova 6 Pro है और इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन लीक हो गया है। बताया जा रहा है की इस स्मार्टफोन में 6.78 inches की AMOLED डिस्प्ले ,108 MP का बैक पैनल पर प्राइमरी कैमरा और 6000 mAh बैटरी के साथ 70W का C टाइप फ़ास्ट चार्जिंग दिया जायेगा।

Tecno Pova 6 Pro price in India

अगर Tecno Pova 6 Pro price in India के बारे में बात की जाये तो कंपनी ने इस फ़ोन को दो वेरिएंट में लॉन्च करने का फैसला किया है। पहला वैरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 19,999 रुपए राखी गयी है. और दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज का है जिसका प्राइस 21,999 रूपए है।

Tecno Pova 6 Pro Launch Date

Tecno Pova 6 Pro Lauch Date की बात की जाए तो Tecno कंपनी ने Tecno Pova 6 Pro को 26 फरवरी 2024 को Announced कर दिया था लेकिन कंपनी इस स्मार्टफोन को 4 अप्रैल 2024 को लांच कर सकती है।

Tecno Pova 6 Pro Specification

FeatureSpecification
Release DateExpected release in April 2024
Weight198.3g
Dimensions165.5 x 76.1 x 7.9 mm
BuildGlass front, plastic frame, plastic back
SIMDual SIM (Nano-SIM, dual stand-by)
IP RatingIP53, dust and splash resistant
DisplayAMOLED, 120Hz, 1300 nits (peak)
Size6.78 inches
Resolution1080 x 2436 pixels
OSAndroid 14, HIOS 14
ChipsetMediatek Dimensity 6080 (6 nm)
CPUOcta-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPUMali-G57 MC2
Memory256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM
Card SlotmicroSDXC (dedicated slot)
Main Camera108 MP (wide), 2 MP (depth), 0.08 MP (auxiliary lens)
Main Camera FeaturesDual-LED flash
Main Camera Video1440p@30fps, 1080p@30fps
Selfie Camera32 MP (wide)
Selfie Camera FeaturesDual-LED dual-tone flash
Selfie Camera Video1200p@30fps
LoudspeakerYes, with stereo speakers
3.5mm JackYes
Audio24-bit/192kHz Hi-Res & Hi-Res wireless audio
WLANWi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, dual-band
Bluetooth5.3, A2DP, LE
PositioningGPS, GLONASS, GALILEO, BDS
NFCYes
Infrared PortYes
RadioFM radio
USBUSB Type-C 2.0
SensorsFingerprint (under display, optical), accelerometer, gyro, proximity, compass
Battery Type6000 mAh, non-removable
Charging70W wired (50% in 20 min, 100% in 50 min), 10W reverse wired
ColorsComet Green, Meteorite Grey
ModelsLI9
PerformanceAnTuTu: 390556 (v9), 433321 (v10); GeekBench: 1890 (v5), 2035 (v6); 3DMark Wild life: 1330 (offscreen 1440p)
Display MetricsContrast ratio: Infinite (nominal)
Loudspeaker Metrics-25.2 LUFS (Very good)
Battery PerformanceActive use score: 14:22h

यह भी पढ़े

Top 5 Best Budget Smartphones Under 10000

Tecno Pova 6 Pro Processor

Tecno Pova 6 Pro में दमदार परफॉर्मन्स के लिए इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6080 (6 nm) का चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 14, HIOS 14 पर आधारित है। यह प्रोसेसर मोबाइल को ओवरहीट और हैंग होने से बचाता है।

Tecno Pova 6 Pro Display

Tecno Pova 6 Pro Display

Tecno Pova 6 Pro में 6.78 inches की एक बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गयी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट और 1080 x 2436 pixels का Resolution मिलता है। डिस्प्ले में 1300 nits (peak) ब्राइटनेस भी दिया गया है। जिससे धूप में भी मोबाइल को आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। जो की इसके लुक को और भी बेहतरीन बनता है।

Tecno Pova 6 Pro Camera

Tecno Pova 6 Pro में कैमरा का डिज़ाइन बहुत प्रीमियम लुक का दिया गया है। इसमें बैक पैनल 108MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 MP का डेप्थ और 0.08 MP (auxiliary lens) दिया गया है।

Tecno Pova 6 Pro Camera

तो वही पर फ्रंट में सेल्फी के लिए 32 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही Selfie Camera Dual-LED dual-tone flash के साथ आता है और Main Camera Dual-LED flash के साथ दिया गया है. इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा से 1440p@30fps, 1080p@30fps और सेल्फी कैमरा से 1200p@30fps से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Tecno Pova 6 Pro RAM and Storage

Tecno Pova 6 Pro में रैम और स्टोरेज की बात की जाये तो कंपनी इस स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में लांच करेगी। पहला वैरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज,और दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ जायेगा।

Tecno Pova 6 Pro Battery & charging

Tecno Pova 6 Pro Battery & charging

Tecno Pova 6 Pro इस स्मार्टफोन में दमदार बैटरी दी गयी है। इसमें कंपनी ने 6000 mAh की non-removable बैटरी के साथ 70W फ़ास्ट चार्जिंग Type-C USB दिया गया है। 70W फ़ास्ट चार्जिंग से यह स्मार्टफोन 20 मिनट में 50% और 50 मिनट में 100% चार्ज हो जायेगा। इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इस हैंडसेट को एक बार चार्ज करने पर एक दिन से ज्यादा चला सकते है।

ऐसे ही Informative News के लिए Notification को on करे ताकि आने वाली खबर आप तक सबसे पहले पहुंच सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments