Monday, December 23, 2024
Homeटेक्नोलोजीTecno Camon 30 Pro Launch Date in India: 12GB रैम के साथ...

Tecno Camon 30 Pro Launch Date in India: 12GB रैम के साथ आएगा Tecno का यह स्मार्टफोन!

Tecno Camon 30 Pro Launch Date in India
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tecno Camon 30 Pro Launch Date in India: अगर आप मिडरेंज के बजट स्मार्टफोन में दमदार परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है, तो टेक्नो भारत में लांच करने जा रहा है. एक धांसू स्मार्टफोन जिसका नाम Tecno Camon 30 Pro है। इसके लीक्स सामने आ चुके है। जिसके अनुसार इसमें 12GB रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। और इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा।

जैसा की आप सब जानते होंगे टेक्नो एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने कई स्मार्टफोन लांच किये थे, जिन्हे कस्टमर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था. Tecno Camon 30 Pro में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलेगी। आज हम इस लेख में Tecno Camon 30 Pro Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी सांझा करेंगे।

Tecno Camon 30 Pro Launch Date in India

बात करे Tecno Camon 30 Pro Launch Date in India के बारे में, तो कई सर्टीफिकेशन साइट और टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल की माने तो यह स्मार्टफोन भारत में सितम्बर 2024 में लांच होगा।

Tecno Camon 30 Pro Specification

Tecno Camon 30 Pro Specification

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 8200 का प्रोसेसर दिया जायेगा। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन के साथ लांच किया जायेगा, जिसमे Iceland Basaltic Dark, Alps Snowy Silver शामिल है। और इसमें On-screen फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो नीचे टेबल में दिए गए है।

CategorySpecification
ProcessorMediaTek Dimensity 8200
CPUOcta-core (3.1 GHz, Single core, Cortex A78 + 3 GHz, Tri core, Cortex A78 + 2 GHz, Quad core, Cortex A55)
Architecture64-bit
Fabrication4 nm
GraphicsMali-G610 MC6
RAM12 GB
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1080×2436 pixels (FHD+)
Pixel Density393 ppi
Screen to Body Ratio89.04%
Bezel-less displayYes, with punch-hole display
Refresh Rate144 Hz
Main Camera SetupTriple
Main Camera Resolution50 MP (f/1.88, Wide Angle, Primary Camera)
50 MP (Ultra-Wide Angle Camera)
2 MP (Depth Camera)
Main Camera SensorIMX890, Exmor-RS CMOS Sensor
Main Camera FeaturesAutofocus, OIS, Dual LED Flash, Digital Zoom, Auto Flash, Face detection, Touch to focus
Main Camera Video3840×2160 @ 60 fps
Front Camera SetupSingle
Front Camera Resolution50 MP (Wide Angle, Primary Camera)
Battery Capacity5000 mAh
Quick ChargingYes, 70W: 100% in 50 minutes
Internal Memory512 GB
SIM SlotsDual SIM (Nano + Nano)
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Wi-FiWi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac)
Bluetoothv5.2
GPSA-GPS, Glonass
NFCYes
USB ConnectivityMass storage device
Fingerprint Sensor TypeOptical
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Specification

इसे पढ़े Infinix Note 30 VIP Price in India: 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ आ रहा है यह स्मार्टफोन!

Tecno Camon 30 Pro Display

Tecno Camon 30 Pro Display

Tecno Camon 30 Pro में 6.78 का AMOLED पैनल दिया जायेगा। जिसमे 1080×2436 pixels (FHD+) रेजोल्युशन और 393 ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है। इस फ़ोन में पंच होल डिस्प्ले दी जाएगी। और 144 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Tecno Camon 30 Pro Battery & Charger

टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर की बैटरी दी जाएगी। जोकि एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल का 70W का सुपरफास्ट चार्जर मिलेगा। जिससे फ़ोन को 100% चार्ज होने में सिर्फ 50 मिनट लगेंगे।

Tecno Camon 30 Pro Camera

Tecno Camon 30 Pro Camera

Tecno Camon 30 Pro के रियर में 50 MP+50 MP+2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें ऑटोफोकस, OIS, Dual LED Flash, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश , फेस डिटेक्शन , Touch to focus जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे। बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 50 MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। जिससे 3840×2160 @ 60 fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Tecno Camon 30 Pro RAM & Storage

टेक्नो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा।

हमने इस आर्टिकल में Tecno Camon 30 Pro Launch Date in India और Specification की सारी जानकारी यहां साँझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमे जरूर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करे। इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए Bell आइकॉन को क्लिक करे।

ऐसे ही Informative News के लिए Notification को on करे ताकि आने वाली खबर आप तक सबसे पहले पहुंच सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments