Monday, December 23, 2024
HomenewsTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sodhi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के...

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sodhi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेमस किरदार सोढ़ी वापस आ गए

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sodhi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: के फेमस किरदार सोढी 25 दिन से लापता थे जिसकी वजह से इनके फैंस और परिवार वाले परेशान हो गए। 25 दिनों तक गायब रहने के बाद Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के किरदार सोढ़ी जिनका असली नाम गुरु चरण सिंह है। वह अपने घर वापस लौट आए हैं। गुरु चरण सिंह के पिता ने दिल्ली पुलिस में उनकी गुमशुदा की FIR दर्ज कराई थी, लेकिन कई दिन से लापता सोढ़ी की पुलिस ने तलाश करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले. फिर कई दिनों तक लापता रहने के बाद वह घर वापस लौट कर आ गए है। सोढी के घर लौट के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आ चुकी है उस तस्वीर में वह पुलिस अधिकारी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं उन्होंने एक धारीदार पगड़ी और काली टी-शर्ट पहनी हुई है। गुरु चरण सिंह 25 दिनों में इतने बदल गए हैं की पहचान में नहीं आ रहा है जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ दिखाई दे रहा है और वहीं पर बेटे की घर वापस आने पर उनके पिता खुशी से फूल ना समा रहे हैं। 

25 दिनों में इतने बदल गए सोढी

Changed sodhi

एक्टर गुरु चरण सिंह जोकि 22 अप्रैल से लापता थे घर लौटने के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है । शनिवार के दिन ट्विटर पर एक एजेंसी द्वारा उनका फोटो पोस्ट किया गया फोटो में किसी पुलिस अधिकारी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं उन्होंने एक धारीदार पगड़ी पहनी है और साथ ही काली टीशर्ट पहन रखी है । पुलिसकर्मी के बगल में खड़े होकर गुरु चरण सिंह हंसते हुए दिखाई दिए, वैसे तो उनके चेहरे पर काफी था थकान दिखाई दे रही थी और सोनी की पकी हुई सफेद दाढ़ी देखकर लोग हैरान हो गए यूजर्स का कहना है कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सोढी उर्फ़ गुरु चरण सिंह ने अपनी हालत क्या से क्या बना ली है वह एकदम बूढ़े आदमी की तरह दिखाई पड़ रहे हैं जिसे पहचाना काफी मुश्किल है। 

यह भी पढ़े Khatron Ke Khiladi Confirmed Contestent: Aasim riaz से लेकर Abhishek, Samarth और Shilpa Shinde तक, KKK 14 में दिखेंगे ये स्टार्स

घर वापस लौट आए सोढी

Missing sodhi

घर वापस लौटने के बाद गुरचरण सिंह से पुलिस ने पूछताछ कि उन्होंने बताया कि वह दुनियादारी छोड़कर धार्मिक यात्रा के लिए घर से निकल गए थे गुरु चरण ने बताया यात्रा के दौरान वह अमृतसर, लुधियाना जैसे कई शहरों में गए और वहां के गुरुद्वारों में रुके थे मगर बाद में उन्हें महसूस हुआ कि अब उनको घर वापस लौट जाना चाहिए इसलिए वह घर वापस आ गए। 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सोढी की गुमशुदगी के मामले में परिवार ने पंजाब पुलिस में शिकायत दर्ज करी थी बताया कि 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे लेकिन ना तो मुंबई पहुंचे और ना ही दिल्ली वाले घर वापस लौटे. सोढ़ी के पिता ने पुलिस को लापता की खबर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को गुरु चरण सिंह की आखिरी लोकेशन दिल्ली में ही मिली थी। 

इन सभी के बीच पुलिस ने जांच के आधार पर बताया की सोढ़ी पूरी प्लानिंग के साथ घर से निकले थे, इसलिए ढूंढने पर वह नहीं मिले मीडिया से बात के दौरान दिल्ली पुलिस के सूत्र ने कहा था की सोढ़ी ने अपना मोबाइल दिल्ली के पालम एरिया में छोड़ दिया था। उनके पास अब मोबाइल नहीं है. जिस कारण उन्हें ढूंढने में मुश्किल आ रही है फिर भी पूरी कोशिश की जल्द से जल्द उनको ढूंढ लिया जाए । एक सीसीटीवी फुटेज में वह ई रिक्शा बदलते हुए नजर आ गए थे. यह सब देखकर यह पता लगा कि वह पहले से ही सब कुछ प्लान करके गए थे इसके बाद में दिल्ली से बाहर निकल गए। 

सोनी की वापसी पर क्या बोले उनके पिता

Sodhi father

इंटरव्यू में गुरु चरण सिंह के पिता हरजीत सिंह ने कहा कि मेरा बेटा घर लौट आया है और मेरी पत्नी उसको घर पर देखकर बेहद खुश है. हम काफी चिंता कर रहे थे मगर उसको अब देखकर सुकून आ गया है । हरजीत सिंह ने बताया की गुरुवार के दिन दरवाजे पर आकर Bell बजाई इस समय उन्होंने अपनी पत्नी से कहा की गुरु चरण सिंह भी ऐसे ही Bell बजाता था। जब दरवाजा खोला गया और जो देखा उसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता मेरे लिए यही काफी है कि मेरा बेटा सुरक्षित है हमने भी उससे यही कहा की अभी अच्छे से सो जाओ और रिलैक्स करो कल बात करेंगे। 

अच्छी बात यह है कि गुरु चरण सिंह सही सलामत वापस लौट आए हैं। ऐसे ही इनफॉर्मेटिव खबरों के लिए नोटिफिकेशन Bell को ऑन करें जिससे हमारे पोस्ट सबसे पहले आपके पास जाएं और इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शेयर करें। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments