Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: के फेमस किरदार सोढी 25 दिन से लापता थे जिसकी वजह से इनके फैंस और परिवार वाले परेशान हो गए। 25 दिनों तक गायब रहने के बाद Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के किरदार सोढ़ी जिनका असली नाम गुरु चरण सिंह है। वह अपने घर वापस लौट आए हैं। गुरु चरण सिंह के पिता ने दिल्ली पुलिस में उनकी गुमशुदा की FIR दर्ज कराई थी, लेकिन कई दिन से लापता सोढ़ी की पुलिस ने तलाश करने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले. फिर कई दिनों तक लापता रहने के बाद वह घर वापस लौट कर आ गए है। सोढी के घर लौट के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आ चुकी है उस तस्वीर में वह पुलिस अधिकारी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं उन्होंने एक धारीदार पगड़ी और काली टी-शर्ट पहनी हुई है। गुरु चरण सिंह 25 दिनों में इतने बदल गए हैं की पहचान में नहीं आ रहा है जिसमें उनका लुक काफी बदला हुआ दिखाई दे रहा है और वहीं पर बेटे की घर वापस आने पर उनके पिता खुशी से फूल ना समा रहे हैं।
25 दिनों में इतने बदल गए सोढी
एक्टर गुरु चरण सिंह जोकि 22 अप्रैल से लापता थे घर लौटने के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है । शनिवार के दिन ट्विटर पर एक एजेंसी द्वारा उनका फोटो पोस्ट किया गया फोटो में किसी पुलिस अधिकारी के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं उन्होंने एक धारीदार पगड़ी पहनी है और साथ ही काली टीशर्ट पहन रखी है । पुलिसकर्मी के बगल में खड़े होकर गुरु चरण सिंह हंसते हुए दिखाई दिए, वैसे तो उनके चेहरे पर काफी था थकान दिखाई दे रही थी और सोनी की पकी हुई सफेद दाढ़ी देखकर लोग हैरान हो गए यूजर्स का कहना है कि Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सोढी उर्फ़ गुरु चरण सिंह ने अपनी हालत क्या से क्या बना ली है वह एकदम बूढ़े आदमी की तरह दिखाई पड़ रहे हैं जिसे पहचाना काफी मुश्किल है।
घर वापस लौट आए सोढी
घर वापस लौटने के बाद गुरचरण सिंह से पुलिस ने पूछताछ कि उन्होंने बताया कि वह दुनियादारी छोड़कर धार्मिक यात्रा के लिए घर से निकल गए थे गुरु चरण ने बताया यात्रा के दौरान वह अमृतसर, लुधियाना जैसे कई शहरों में गए और वहां के गुरुद्वारों में रुके थे मगर बाद में उन्हें महसूस हुआ कि अब उनको घर वापस लौट जाना चाहिए इसलिए वह घर वापस आ गए।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सोढी की गुमशुदगी के मामले में परिवार ने पंजाब पुलिस में शिकायत दर्ज करी थी बताया कि 22 अप्रैल को दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे लेकिन ना तो मुंबई पहुंचे और ना ही दिल्ली वाले घर वापस लौटे. सोढ़ी के पिता ने पुलिस को लापता की खबर दी थी। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को गुरु चरण सिंह की आखिरी लोकेशन दिल्ली में ही मिली थी।
इन सभी के बीच पुलिस ने जांच के आधार पर बताया की सोढ़ी पूरी प्लानिंग के साथ घर से निकले थे, इसलिए ढूंढने पर वह नहीं मिले मीडिया से बात के दौरान दिल्ली पुलिस के सूत्र ने कहा था की सोढ़ी ने अपना मोबाइल दिल्ली के पालम एरिया में छोड़ दिया था। उनके पास अब मोबाइल नहीं है. जिस कारण उन्हें ढूंढने में मुश्किल आ रही है फिर भी पूरी कोशिश की जल्द से जल्द उनको ढूंढ लिया जाए । एक सीसीटीवी फुटेज में वह ई रिक्शा बदलते हुए नजर आ गए थे. यह सब देखकर यह पता लगा कि वह पहले से ही सब कुछ प्लान करके गए थे इसके बाद में दिल्ली से बाहर निकल गए।
सोनी की वापसी पर क्या बोले उनके पिता
इंटरव्यू में गुरु चरण सिंह के पिता हरजीत सिंह ने कहा कि मेरा बेटा घर लौट आया है और मेरी पत्नी उसको घर पर देखकर बेहद खुश है. हम काफी चिंता कर रहे थे मगर उसको अब देखकर सुकून आ गया है । हरजीत सिंह ने बताया की गुरुवार के दिन दरवाजे पर आकर Bell बजाई इस समय उन्होंने अपनी पत्नी से कहा की गुरु चरण सिंह भी ऐसे ही Bell बजाता था। जब दरवाजा खोला गया और जो देखा उसको शब्दों में बयां नहीं कर सकता मेरे लिए यही काफी है कि मेरा बेटा सुरक्षित है हमने भी उससे यही कहा की अभी अच्छे से सो जाओ और रिलैक्स करो कल बात करेंगे।
अच्छी बात यह है कि गुरु चरण सिंह सही सलामत वापस लौट आए हैं। ऐसे ही इनफॉर्मेटिव खबरों के लिए नोटिफिकेशन Bell को ऑन करें जिससे हमारे पोस्ट सबसे पहले आपके पास जाएं और इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों में भी शेयर करें।