Sunday, December 22, 2024
Homeटेक्नोलोजीOnePlus Ace 3 Price in india: फीचर्स देखकर भौचक्के रह जाओगे

OnePlus Ace 3 Price in india: फीचर्स देखकर भौचक्के रह जाओगे

OnePlus Ace 3 Price in India
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

OnePlus Ace 3 Price in india: घर लें आओ Oneplus का यह स्मार्टफोन ,मिडरेंज में मिल रहे है दमदार फीचर्स। इसके फीचर्स देखकर आप भौचक्के रह जाओगे oneplus का यह स्मार्टफोन जिसका नाम OnePlus Ace 3 है। हाल ही में Oneplus कंपनी ने जो स्मार्टफोन लांच किये थे. उन्हें कस्टमर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। Oneplus के इस स्मार्टफोन में आपको ना सिर्फ बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे साथ ही अच्छी क्वालिटी और प्रीमियम डिज़ाइन की बॉडी मिलेगी।

आपके बता दे इसमें 12GB की RAM और 256GB का जबरदस्त इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। साथ ही इसमें आपको 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और 5500 mAh की बड़ी Powerfull Battery नज़र आएगी। आइये आपको इस OnePlus Ace 3 के बारे पूरी जानकारी देते है इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

OnePlus Ace 3 Price in India

बात करे OnePlus Ace 3 Price In India के बारे में, तो मिली जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने ₹30,499 रूपए रखी है।

यह भी पढ़े Moto G04s Price in India: सिर्फ 10000 रूपए में आ रहा है यह दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

OnePlus Ace 3 Specification

OnePlus Ace 3 Specification

Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 के चिपसेट के साथ Octa core (3.2 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.8 GHz, Quad core, Cortex A715 + 2 GHz, Tri core, Cortex A510) प्रोसेसर मिलेगा। इसमें On-screen फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. और 5G कनेक्टिविटी के साथ इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है।

CategorySpecification
RAM12 GB (LPDDR5X)
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2 (Octa-core, 4 nm)
Rear Camera50 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5500 mAh, 100W Super VOOC
Display6.78″ FHD+ Flexible AMOLED, 120 Hz
OSAndroid v14, ColorOS
Storage256 GB (UFS 4.0), No expandable memory
SIMDual SIM, 5G/4G/3G/2G
Wi-FiWi-Fi 7 (802.11 a/b/g/n/ac/be/ax), 5GHz/6GHz
Bluetoothv5.3
Dimensions163.3 mm x 75.3 mm x 8.8 mm
Weight207 grams
BuildBack: Mineral Glass
ColorsGold, Cool Blue, Iron Gray
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
AudioStereo Speakers, Dolby Atmos, USB Type-C audio
SensorsOn-screen fingerprint, Light, Proximity, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Main Camera FeaturesOIS, 20x Digital Zoom, 4K Video, HDR, Macro Mode
Front Camera Features1080p Video Recording
Quick Charging100% in 27 minutes
OtherNFC, USB Type-C, No FM Radio

OnePlus Ace 3 Display

OnePlus Ace 3 Display

OnePlus Ace 3 में 6.78 इंच की बड़ी Flexible AMOLED डिस्प्ले दी है। जिसमे 1264×2780 px (FHD+) रेजोल्यूशन और 450 ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है। इस स्मार्टफोन में आपको पंच होल डिस्प्ले मिलेगी. और 120 Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा।

OnePlus Ace 3 battery

OnePlus Ace 3 में 5500 mAh की बड़ी पॉवरफुल बैटरी दी जाएगी। जोकि एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है. इसके साथ एक USB Type-C मॉडल का 100W का सुपरफास्ट चार्जर दिया है जिससे आपका स्मार्टफोन 100 % केवल 27 मिनट में हो जायेगा।

OnePlus Ace 3 Camera

OnePlus Ace 3 Camera

OnePlus Ace 3 के रियर में 50 MP + 8 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें Continuous Shooting, High Dynamic Range mode (HDR), Macro Mode, 20 x Digital Zoom, Auto Flash, Face detection और Touch to focus जैसे बेहतरीन फीचर्स इस स्मार्टफोन में दिए जायेंगे। बात करे फ्रंट कैमरा की तो 16 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जिससे आप 1920×1080 @ 60 fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

OnePlus Ace 3 RAM & Storage

OnePlus के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा।

हमने इस आर्टिकल में OnePlus Ace 3 Price In India और Specification की सारी जानकारी यहां साँझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमे जरूर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करे। इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए Bell आइकॉन को क्लिक करे।

ऐसे ही Informative News के लिए Notification को on करे ताकि आने वाली खबर आप तक सबसे पहले पहुंच सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments