Kalki 2898 AD Grand Event: बाहुबली फिल्म एक्टर प्रभास अपनी मच अवेटेड मूवी Kalki 2898 AD को लेकर सुर्खियों में बने हैं। प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे बड़े कलाकार इस फिल्म में है. Kalki 2898 AD 27 जून 2024 को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होने वाली है, ऐसे में मेकर्स इस फिल्म के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है. इसलिए एक-एक करके इस फिल्म के कैरेक्टर रिवील किया जा रहे हैं, तो वही हैदराबाद में Kalki 2898 AD का Grand event हुआ है जिसमे फिल्म के अहम किरदार बुज्जी की पहली झलक दिखाई गई.
अब आखिर बुज्जी कौन है? और इस इवेंट में क्या हुआ यह जानने के लिए पूरा आर्टिकल जरूर पढ़ें
Kalki 2898 AD Grand Event
इस इवेंट में आतिशबाजी और Sports कार के साथ प्रभास ने ग्रैंड एंट्री ली, प्रभास Star पैन India फिल्म Kalki 2898 AD का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है।
kalki 2898 AD इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों मैं से एक है जहां पहले फिल्म के स्टार कास्ट के लुक ने दर्शकों को एक्साइटमेंट से भर दिया था ।
वहीं अब इस एक नए किरदार ने लोगों के उत्साह को और भी ज्यादा बना दिया है। 22 मई 2024 को हैदराबाद में Kalki 2898 AD के लिए ग्रैंड इवेंट होस्ट किया गया था। इस इवेंट को फिल्म के लीड एक्टर और सुपरस्टार प्रभास ने लीड किया था. हैदराबाद में इस इवेंट के जरिए प्रभास ने फिल्म के एक नए और दिलचस्प किरदार से लोगों का परिचय कराया, यह किरदार बुज्जी था और यह कोई और नहीं बल्कि एक रोबोटिक कार है । जो पैन इंडिया फिल्म में नजर आने वाला है।
यह भी पढ़े Gullak season 4 release date: मिश्रा परिवार मे आयी नयी टेंशन
Kalki 2898 AD Bujji
Kalki 2898 AD में बुज्जी को काफी स्मार्ट और दिलचस्प कैरेक्टर के तौर पर दिखाया जाने वाला है। प्रभास ने इस मूवी से जुड़े अनोखे कैरक्टर से लोगों को परिचित करवाया है। इस गाड़ी के साथ एंट्री ली थी जिसके अंदर बुज्जी एक छोटा सा रोबोट AI डिवाइस लगा है और उसका नाम बुज्जी है।
आपको बता दे की नाग अश्विनी की मोस्ट अवेटेड फिल्म Kalki 2898 AD की रिलीज डेट पोस्टपोन होने से जहां फैंस उदास थे ,वही उनके चेहरे पर रौनक लाने के लिए मूवी को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मार्क्स ने नए-नए teasers लेकर आ रहे है। एक बार फिर से वह दर्शकों के बीच में फिल्म से जुड़े एक नई अपडेट के साथ हाजिर हैं।
Kalki 2898 AD Story
इस फिल्म के इवेंट के दौरान फिल्म की किरदार भैरव वाले गेटअप में नजर आए Teaser में दिखाया गया है कि एक AI डिवाइस है जो भैरव की दोस्त और साथी होती है. बुज्जी का ब्रेन वह डिवाइस है जो एक्टर के कमांड्स को कभी भी फॉलो करता है, teasers देखने के बाद यह तो साफ हो चुका है की बुज्जी का रोल प्रभास की फिल्म में काफी इंपॉर्टेंट होने वाला है. क्योंकि एक साइंस फिक्शन फिल्म होने के नाते इसमें एक रोबोट का रोल बेहद ज्यादा अहम होगा। बुज्जी इस फिल्म का पांचवा में कैरेक्टर है।
Kalki 2898 AD: प्रभास ने दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी को यह क्या कह दिया
हैदराबाद में हुए इस इवेंट को लगभग 20000 से ज्यादा लोगों ने अटेंड किया था। इस इवेंट के दौरान प्रभास ने दीपिका पादुकोण को सुपरस्टार कहा और वही दिशा पटानी को हॉटस्टार कहा। हैदराबाद में हुआ यह इवेंट इस वक्त हाईलाइट में है। साउथ सुपरस्टार प्रभास के fans के लिए यह फिल्म काफी ज्यादा अहम होने वाली है। बाहुबली फिल्म एक्टर को ऑडियंस फिर एक बार धमाकेदार रोल में देखने के लिए बेकरार हैं। फिल्म से अब तक कई सारे किरदारों को रूबरू करा दिया है, बुज्जी के इंट्रोडक्शन के बाद फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है।
वैसे आपको Kalki 2898 AD के रोबोट बुज्जी की एंट्री कैसी लगी और इस फिल्म के लिए आप कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की अपडेट के लिए और देश दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें और नोटिफिकेशन बैल को ऑन करें।