Gullak season 4 release date: वेब सीरीज गुल्लक सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है इस वेब सीरीज के पिछले तीनों सीजन को जनता द्वारा हो पसंद किया गया था। और अब इसके नए सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है जिसको लोगों ने काफी पसंद किया और वह इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
OTT प्लेटफॉर्म ने वेब सीरीज Gullak season 4 की ट्रेलर को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया और इसे लॉन्च करते हुए उन्होंने लिखा है, लेकर जिंदगी की खनक, आ रही है नए किस्सों की गुल्लक.
OTT प्लेटफॉर्म पर बेहतरीन दमदार और बेस्ट एंटरटेनिंग सीरीज देने के मामले में TVF काफी ज्यादा जाना जाता है। यानी The Viral Fever अपनी कई वेब सीरीज के लिए यह बहुत ज्यादा फेमस है क्योंकि इनका कंटेंट है इस तरह का होता है जैसे चाहे वह ऑफिस में Boss और Employe की नोकझोंक हो या गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच हुई नोकझोंक और या फिर किसी घर में होने वाली नोक झोक हो इन्हीं सभी को लेकर ही अपना कंटेंट क्रिएट करते हैं।
जो कि लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आता है और इन्हीं में से एक फेमस सीरीज है गुल्लक इस बेहतरीन सीरीज का 4th पार्ट का ट्रेलर Gullak season 4 हो गया है जिसके लिए लोग बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे। आईए जानते हैं आखिर क्या खास है इस वेब सीरीज में
यह भी पढ़े The Strangers: Chapter 1, Hollywood की ये रोमांस और हॉरर से भरपूर मूवी BOX Office पर मचाएगी तहलका
Gullak season 4 story
इस वेब सीरीज में Middle class फैमिली की कहानी दिखाई गई है, जो मिडिल क्लास फैमिली के आम चटपटे किस्सों से भरी पड़ी हैइन्हीं किस्सों को आपने अपने घर में या फिर कहीं आस पड़ोस में होते हुए देखा तो जरूर होगा। जिसके कारण यह वेब सीरीज ज्यादा से ज्यादा लोगों को पसंद आ रही है।
इस part में हम देखेंगे कि मिश्रा परिवार के साथ-साथ नए किस्सों से सजे एक नई जर्नी की शुरुआत भी दिख रही है जैसा कि नये मजेदार किससे और परिवार वालो की हरकते देखने को मिल रहे हैं इस ट्रेलर में यह बात तो साफ है की चौथा सीजन भी बाकी ही और सीजन की तरह जबरदस्त दिल को छू जाने वाला होने वाला है। इस वेब सीरीज के सभी पार्ट अभी तक हिट रहे हैंऔर अब नया सीजन भी हिट होने के लिए बिल्कुल तैयार है।आपको बता दें कि Gullak season 4 का डायरेक्शन यश पांडे ने किया है ।
इस ट्रेलर में मिश्रा परिवार के छोटे साहब यानी अमन मिश्रा जैसे-जैसे बड़े हो रहे हैं वैसे-वैसे उनके अंदर काफी बदलाव आ रहे हैं जिस वजह से उनके परिवार में बवाल मचना शुरू हो गया है, कभी तो अपनी दाढ़ी से परेशान होते हुए दिख रहे हैं तो कभी अपनी युवावस्था से और इस सीजन में तो वह अपने पहले प्यार की प्यारी हरकतें करते हुए नजर आएंगे। इस ट्रेलर को देखकर फैंस इस सीरिस को देखने के लिए बेताब हो गए हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़े Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Sodhi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फेमस किरदार सोढ़ी वापस आ गए
Gullak season 4 release date
वैसे तो इस सीरीज की शुरुआत 2019 में हो गई थी . आपको बता दें Gullak season 4 7 जून 2024 को OTT प्लेटफॉर्म Sony liv पर रिलीज होने वाला है
Gullak season 4 Cast
इस एंटरटेनमेंट सीरीज में Jameel Khan, Geetanjali Kulkarni, Vaibhav Raj Gupta, Harsh Mayar, और Sunita Rajwar जैसे ऐक्टर्स अपनी शानदार एक्टिंग से फिर एक बार आपका दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
तो तैयार हो जाइए मिडिल क्लास फैमिली के जीवन पर आधारित इस बेहतरीन Entertainment web series का भरपूर आनंद लेने के लिए।हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।