IND vs PAK T20 WC: नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यहां दबाव अपेक्षाओं का है। हार किसी को बर्दाश्त नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनके समय में जब 1994 में भारत पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल जीता था तब लोगों को ऐसा लगता था जैसे वर्ल्ड कप जीत लिया हो।
इमरान खान को अपने होटल तक जाने के लिए 4 घंटे लगे और सिद्धू ने बताया कि उनके घर के बाहर करीब 30000 लोग मिठाई बांटने के लिए खड़े थे। जिसे देखकर उनकी पत्नी इतनी ज्यादा घबरा गई की उन्होंने ऑफिसर को फोन किया की यहाँ हंगामा हो गया है, लेकिन ऑफिसर ने नवजोत सिंह सिद्धू को फोन करके बताया कि वह लोग लड्डू बांटने आए हैं और खुशियां मना रहे हैं।
यह भी पढ़े Gautam gambhir New Head Coach: गौतम गंभीर बनेंगे Team India के नये कोच
Pakistan से जीतने का प्रेशर
IND vs PAK T20 WC का मैच शुरू से ही काफी घमासान हुआ है। जिसमें हमने दंगे होते हुए भी देखे हैं जिसमें किसी भी आदमी को यह मंजूर नहीं है कि आप पाकिस्तान से हार जाओ, सिद्धू ने कहा अगर आप पाकिस्तान से जीत जाते हो तो आप जीरो से हीरो बन जाओगे चाहे आप पिछले मैचो में आपने कुछ ना किया हो।
सिद्धू ने तर्क दिया कि यह गंगा नहाने जैसा है जिस तरह गंगा नहाने से सारे पाप धुल जाते हैं वैसे ही अगर आप किसी से भी हार जाते हो और पाकिस्तान से जीत जाते हैं तब आपकी पीछे की गलतियां नहीं देखी जाती हैं और आप एक हीरो की तरह उभर कर सामने आते हैं।
Navjot Singh Sidhu का अनुभव
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि जब मैं पाकिस्तान के साथ खेलता था तब शीशे के सामने खड़ा होकर के अपने आप से कहता था की बेटा यही मौका है यहीं पर हीरो बनना है क्योंकि अगर यहां कर दिया तो यह मायने नहीं रखता कि पहले क्या हुआ है।
यहां सबसे बड़ी चीज है अपेक्षाओं का दबाव. सभी हिंदुस्तानियों की बस यही अपेक्षा होती है कि किसी भी तरह पाकिस्तान को हरा दो इसलिए यह मैच वर्ल्ड कप जीतने के समान है।
Pakistan टीम की स्थिति
अगर आप पिछले मैच में पाकिस्तान को देखें तो पाकिस्तान को बहुत करारी शिकस्त मिली है। सबसे पहले वह इंग्लैंड से हार गए हैं और फिर वार्म अप मैच में हार गए और फिर यूनाइटेड स्टेट से पाकिस्तान की हार हो जाना एक तरह का मानसिक घाव है।
सिद्धू ने कहा तलवार के घाव तो मिट जाते हैं लेकिन जो मानसिक घाव जो है वह नासूर बन जाता है। पाकिस्तान लगातार हारता जा रहा है और वही बात करें भारत की तो भारत को कई चांस मिले हैं जिसमें 182 रन बनाकर भारत की जीत हुई और दूसरी टीम को 97 पर आउट करके काफी आराम से उनसे जीत गए।
भारत के पास जीतने का एक बहुत बड़ा एडवांटेज हैऔर बात करें पाकिस्तान की तो वह एक पंख की चिड़िया के समान है क्योंकि उनकी बैटिंग नहीं चल रही है और वह दूसरी टीमों से हार कर आ रहे हैं।
और भारतीय टीम के परफॉर्मेंस उन्हें पता ही है. परिस्थितियों के अनुसार अपने आप को ढाल लेना यह पाकिस्तान के लिए बहुत मुश्किल बात है बात करें भारत की तब तो भारतीय टीम पहले से ही परिस्थितियों के अनुसार ढली हुई है इसलिए भारत के पास जीत का एडवांटेज तो काफी ज्यादा है।
IND vs PAK T20 WC Match के प्रति जनता का रुख
अगर आप बाहर देखें कि बाहर क्या चल रहा है तो आप देखेंगे की $1200US डॉलर की एक पार्किंग मिल रही है टिकट नाम की तो चीज ही नहीं है टिकट की तो मारामारी चल रही है
जब मैच होगा तब पैर रखने की भी जगह नहीं मिलेगी। सड़के खाली होगी और सब टीवी की स्क्रीन के सामने बैठकर IND vs PAK T20 WC का मैच देख रहे होंगे और सभी भारतीयों के दिलों में बस एक ही आवाज गूँज रही होगी “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा”।
ऐसे ही Informative News को पाने के लिए हमारे Whatsapp Channel, Telegram Channel और Instagram पर हमें फॉलो करें ताकि आने वाली खबर आप तक सबसे पहले पहुंच सके।