Monday, December 23, 2024
HomenewsKhatron Ke Khiladi Confirmed Contestent: Aasim riaz से लेकर Abhishek, Samarth और...

Khatron Ke Khiladi Confirmed Contestent: Aasim riaz से लेकर Abhishek, Samarth और Shilpa Shinde तक, KKK 14 में दिखेंगे ये स्टार्स

Khatron Ke Khiladi
Khatron Ke Khiladi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Khatron Ke Khiladi: खतरा तैयार और सेलिब्रिटी भी तैयार आखिर कौन करेगा किस पर वार, सितारे मचाएंगे धमाल क्योंकि शुरू होने जा रहा है खतरों के खिलाड़ी। आज हम आपको बताएँगे की कौन कौन सेलिब्रिटी इस शो में आ रहे है, इसीलिए अंत तक जरूर पढ़े। इंडिया का सबसे पॉपुलर और रियलिटी शो Khatron Ke Khiladi का चौदहवा सीजन जल्द रहा है. शो की अभी तैयारिया चल रही है और धीरे-धीरे कंटेस्टेंट के नाम भी सामने आ रहे है। जैसा की जब भी यह शो आता है तो इसमें बिग बॉस, टेलीविज़न, और यहाँ तक की बड़े-बड़े स्टार्स की भी एंट्री होती है. इस बार भी कुछ यही होने जा रहा है, तो आपको बताते हैं की अबकी बार आखिर कौन-कौन स्टार्स हमे खतरों के खिलाडी में नज़र आएंगे।

Khatron Ke Khiladi Contestent List

1. Assim Riaz

जी हाँ दोस्तों Big Boss से लोगो का दिल जितने के बाद Aasim Riaz अब आपको खतरों के खिलाडी शो में खतरा मोल लेते दिखेंगे।

2. Abhishek Kumar

Big Boss 17 के पहले रनर अप Abhishek Kumar का नाम भी इसमें शामिल है. अभिषेक Khatron Ke Khiladi दूसरे कंटेस्टेंट बताये जा रहे है और खबर पूरी तरह से कन्फर्म है क्योंकि अभिषेक खतरों के खिलाडी शो के लिए हामी भर चुके है।

Read more The Strangers: Chapter 1, Hollywood की ये रोमांस और हॉरर से भरपूर मूवी BOX Office पर मचाएगी तहलका

3. Samarth Jurel

Samarth Jurel

Big Boss 17 के ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Samarth Jurel भी खतरों के खिलाडी में खतरा मोल लेते मिलेंगे. यानी की ईशा मालविया के दोनों एक्स बॉयफ्रेंड एक ही शो में दिखेंगे जोकि काफी इंट्रस्टिंग होगा।

4. Gashmeer Mahajani

डांस का जलवा दिखाकर मराठी फिल्मो और साथ ही टीवी पर कई Shows में काम करने वाले एक्टर Gashmeer Mahajani भी इस खतरों के खिलाडी शो में नज़र आने वाले है।

5. Shilpa Shinde

Shilpa Shinde

bhabhi ji ghar par hai टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का रोल प्ले कर चुकी Shilpa Shinde जोकि Big Boss 11 की winner भी चुकी है. वो भी अब Khatron Ke Khiladi में एंट्री करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. जो आपको शो में खतरों से लड़ते हुए नज़र आ जाएँगी।

6. Nimrit Kaur Ahluwalia

Big Boss 16 में नज़र आयी एक्ट्रेस Nimrit Kaur Ahluwalia भी इस बार खतरों के खिलाडी सीजन 14 में नज़र आने वाली है।

7. Shalin Bhanot

एक और बिग बॉस के कंटेनस्टेंट एक्टर Shalin Bhanot ने भी इस सीजन के लिए अपनी हामी भर दी है. इसलिए शालीन भनोट का भी नाम खतरों के खिलाडी 14 में कन्फर्म माना जा रहा है। जानकारी मुताबिक पता चला है कि शालीन को बिग बॉस 16 के दौरान भी यह खतरों के खिलाडी शो ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने उस वक़्त ऑफर को ठुकरा दिया क्योंकि उस समय वो किसी और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे।

8. Niyati Fatnani

सीरिअल नज़र की एक्ट्रेस Niyati Fatnani ने भी शो के लिए हामी भर दी है। आपको बता दे कि मेकर्स ने उन्हें पिछले सीजन के लिए भी अपरोच किया था. पर उस वक़्त वो अपने वर्क कमिटमेंट के चलते वो एग्री नहीं कर पायीं थी। इसी के कारण वो पहले शो में नहीं आ पायी थी लेकिन उन्होंने अब इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है, और अब वो आपको Khatron Ke Khiladi सीजन 14 नज़र आएँगी।

9. Krishna Shroff

 Krishna Shroff

Bollywood एक्टर Tiger Shroff की बहन Krishna Shroff भी अब फिल्मो और OTT की बजाये सीधा टीवी से डेब्यू करने जा रही है। यह काफी दिलचस्प है क्योंकि Krishna भी फिटनेस फ्रीक है. ऐसे में वो भी इस बार शो में हमे नज़र आएँगी। और आपको बता दे की Krishna ने खुद भी इस पर अपनी खुशी जाहिर की है और बताया कि वो काफी एकसाइडेट है, खतरों के खिलाडी में जाने के लिए।

10. Ashish Mehrotra

अनुपमा सीरिअल में नेगेटिव रोल में नज़र आने वाले एक्टर Ashish Mehrotra भी शो में दिखने वाले है. आपको बता दे हाल ही में Ashish ने अनुपमा को अलविदा कह दिया है. और हो सकता है कि उन्होंने इसी शो की तैयारी के चलते अनुपमा को अलविदा कहा है।

11. Sumona Chakravarti

कपिल शर्मा की on screen बीवी कही जाने वाली एक्ट्रेस Sumona Chakravatri भी Khatron Ke Khiladi 14 में दिखने के लिए तैयार है. Sumona टीवी की दुनिया का बड़ा नाम है, हालाँकि वो कुछ समय से टीवी से गायब भी है।

12. Karanveer Mehra

Karanveer Mehra

टीवी के जानेमाने एक्टर Karanveer Mehra भी खतरो के खिलाडी में दिखने के लिए तैयार हैं. Karanveer ने भी शो में आने के लिए हामी भर दी है जो आपको Khatron Ke Khiladi 14 में नज़र आएंगे।

13. Aditi Sharma

टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा का नाम भी सामने आ रहा है कि वो भी शो में दिख सकती हैं।

इसके आलावा कई सारे ऐसे नाम हैं जिन पर अभी काफी चर्चा चल रही है. लेकिन अभी तक कोई कन्फर्मेशन नहीं आयी है। हालाँकि हो सकता है कि इनमे से कुछ नाम replace भी हो जाए।
हमने आपको उन स्टार के नाम बताये जो इस बार खतरों का टार्चर झेलते हुए हमे स्क्रीन पर दिखेंगे।
वहीँ आपको बता दे की इस बार शो यूरोप के शहर रोमानिया में शूट किया जायेगा। और हर बार की तरह फिल्म मेकर रोहित शेट्टी इस शो को host करते हुए नज़र आएंगे। अब देखना यह होगा की इस बार ये खतरा कितनी टीआरपी टीवी पर बढाता है और फैंस को यह शो कितना पसंद आता है।

क्या आप भी शो के लिए एक्साइटेड है तो नीचे कमेंट जरूर करे।
ऐसी ही entertainment न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को on करे ताकि ऐसे ही न्यूज़ आप आगे भी पा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments