Monday, December 23, 2024
Homeटेक्नोलोजीHonor 100 5G Price in India: 12GB रैम और 5000mAh की बैटरी...

Honor 100 5G Price in India: 12GB रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ आ रहा है यह स्मार्टफोन!

Honor 100 5G Price in India
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honor 100 5G Price in India: अगर आप मिडरेंज बजट में एक बेहतरीन फीचर्स वाले स्मार्टफोन की तलाश में है, तो हॉनर लांच करने जा रहा है एक शानदार फ़ोन जिसका नाम Honor 100 5G है। कंपनी इस स्मार्टफोन को मई 2024 में लांच करेगी। इसमें 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा. साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।

जैसा की आप सब जानते होंगे हॉनर एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है. हाल ही में कंपनी ने जो स्मार्टफोन लांच करे थे, उन्हें कस्टमर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। Honor 100 5G में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी। आज हम इस लेख में Honor 100 5G Price in India और Specification की सारी जानकारी सांझा करेंगे।

Honor 100 5G Price in India

बात करे Honor 100 5G Price in India के बारे में तो, आपको बता दे यह स्मार्टफोन मई 2024 को लांच होगा. मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने ₹29,390 रूपए रखी है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छी डील हो सकती है

Honor 100 5G Specification

Honor 100 5G Specification

Android v13 पर बेस्ड इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 का प्रोसेसर दिया जायेगा। यह फ़ोन चार कलर ऑप्शन के साथ आएगा जिसमे Moon Shadow White , Monet Purple , Butterfly Blue , Bright Black शामिल है। इसमें On-screen फिंगरप्रिंट सेंसर और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, जो नीचे टेबल में दिए गए है।

FeatureHonor 100 5G
RAM12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
Rear Camera50 MP + 12 MP
Front Camera50 MP
Battery5000 mAh
Display Size6.7 inches (17.02 cm)
Launch DateMay 1, 2024 (Expected)
Operating SystemAndroid v13
Custom UIMagic UI
ChipsetQualcomm Snapdragon 7 Gen 3
CPUOcta core (2.63 GHz, Single core, Cortex A715 + 2.4 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsAdreno 720
Display TypeOLED
Resolution1200×2664 px (FHD+)
Aspect Ratio19.9:9
Pixel Density436 ppi
Screen to Body Ratio90.34%
Bezel-less DisplayYes with punch-hole display
Touch ScreenCapacitive Touchscreen, Multi-touch
HDR SupportHDR 10 / HDR+ support
Refresh Rate120 Hz
Height161.9 mm
Width74.1 mm
Thickness7.8 mm
Weight183 grams
ColorsMoon Shadow White, Monet Purple, Butterfly Blue, Bright Black
Main Camera SetupDual
Main Camera Resolution50 MP f/1.95, Wide Angle, Primary Camera <br> 12 MP f/2.2, Ultra-Wide Angle Camera
Front Camera SetupSingle
Front Camera Resolution50 MP f/2.1, Primary Camera
Battery Capacity5000 mAh
Quick ChargingSuper, 100W: 100% in 32 minutes
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryNo
Network Support5G Supported in India, 4G Supported in India, 3G, 2G
Wi-FiWi-Fi 6E (802.11 a/b/g/n/ac/ax) 5GHz 6GHz, MIMO
Bluetoothv5.3
GPSYes with A-GPS, Glonass
NFCYes
USB ConnectivityMass storage device, USB charging
FM RadioNo
Stereo SpeakersYes
Audio JackUSB Type-C
Fingerprint SensorYes (Optical, On-screen)
Other SensorsLight sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass, Gyroscope
Specification

इसे पढ़े Tecno Camon 30 Pro Launch Date in India: 12GB रैम के साथ आएगा Tecno का यह स्मार्टफोन!

Honor 100 5G Display

Honor 100 5G Display

Honor 100 5G में 6.7 इंच का OLED पैनल दिया जायेगा। जिसमे 1200×2664 px (FHD+) रेजोल्यूशन और 436 ppi का पिक्सल डेंसिटी मिलता है. इसमें पंच होल डिस्प्ले दी जाएगी। और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Honor 100 5G Battery & Charger

हॉनर के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर की बैटरी दी जाएगी। जोकि एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है. इसके साथ एक USB Type-C मॉडल का 100W का सुपरफास्ट चार्जर मिलेगा। जिससे फ़ोन को 100% चार्ज होने में सिर्फ 32 मिनट लगेंगे।

Honor 100 5G Camera

Honor 100 5G Camera

Honor 100 5G के रियर में 50 MP + 12 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें High Dynamic Range mode (HDR), Macro Mode, 10 x डिजिटल ज़ूम , ऑटो फ़्लैश , कस्टम वॉटरमार्क, फेस डिटेक्शन , Touch to focus जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे। बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 50MP का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा। जिससे 3840×2160 @ 30 fps तक की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Honor 100 5G RAM & Storage

हॉनर के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 12GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा.

हमने इस आर्टिकल में Honor 100 5G Price in India और Specification की सारी जानकारी यहां साँझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमे जरूर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करे। इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए Bell आइकॉन को क्लिक करे।

ऐसे ही Informative News के लिए Notification को on करे ताकि आने वाली खबर आप तक सबसे पहले पहुंच सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments