Monday, December 23, 2024
Homeटेक्नोलोजीHonor X7b 5G price in India: 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के...

Honor X7b 5G price in India: 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आएगा यह स्मार्टफोन!

Honor X7b 5G price in India: 108MP कैमरा और 6000mAh बैटरी के साथ आएगा यह स्मार्टफोन!
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honor X7b 5G price in India: हॉनर भारतीय बाजार में लांच करने जा रहै है, एक धाँसू स्मार्टफोन इसका नाम Honor X7b 5G है। इसके लीक्स सामने आ चुके है. जिसके अनुसार यह बताया जा रहा है, की इसमें 8 GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। और इसका प्राइमरी कैमरा 108MP का शानदार कैमरा दिया जायेगा. अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है, तो को अंत तक जरूर पढ़े।

जैसा की आप सब जानते होंगे की हॉनर एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। हाल ही में कंपनी ने जो स्मार्टफोन लांच किये थे उन्हें कस्टमर्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। Honor X7b 5G में 6.8 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी जाएगी। आज हम इस लेख में Honor X7b 5G price in India और Specification की सारी जानकारी सांझा करेंगे।

Honor X7b 5G price in India

बात करे Honor X7b 5G price in India के बारे में तो, आपको बता यह फ़ोन जून 2024 में लांच होगा। और Technology जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने ₹19,990 रूपए रखी है। अगर आप हॉनर के इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो यह आपके लिए एक अच्छी डील हो सकती है।

Honor X7b 5G Features list

Honor X7b 5G Features list

Android v13, Magic UI पर बेस्ड इस फ़ोन में, MediaTek Dimensity 6020 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz वाला Octa core का प्रोसेसर दिया जायेगा। यह फ़ोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा। जिसमे Crystal Silver, Emerald Green, Midnight Black शामिल होंगे। इसमें Side-mounted fingerprint सेंसर और 108MP का प्राइमरी कैमरा, और 6000mAh की दमदार बैटरी और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो नीचे टेबल में दिए गए है।

CategoryFeatures
RAM8 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 6020
Rear Camera108 MP + 2 MP + 2 MP
Front Camera8 MP
Battery6000 mAh
Display6.8 inches TFT LCD, 1080×2412 px (FHD+), 90 Hz, Bezel-less with punch-hole display
Operating SystemAndroid v13, Magic UI
Storage256 GB internal, non-expandable
SIMDual Nano SIM, 5G/4G/3G/2G support, VoLTE
ConnectivityWi-Fi 5 (802.11 a/b/g/n/ac), Bluetooth v5.1, USB-C, GPS with A-GPS, Glonass, USB OTG
AudioStereo speakers, 3.5 mm audio jack
SensorsSide-mounted fingerprint, Light, Proximity, Accelerometer
ColorsCrystal Silver, Emerald Green, Midnight Black
Dimensions166.7 mm x 76.5 mm x 8.24 mm, Weight: 199 grams
Charging35W Super Quick Charge
Camera FeaturesTriple rear cameras (108 MP wide, 2 MP macro, 2 MP depth), 8 MP front, LED flash, 10x digital zoom, Vlog mode, Dual video recording, Custom watermark, Smile detection
Battery FeaturesLi-Polymer, non-removable
Network Support5G/4G/3G/2G, Wi-Fi Direct, Mobile Hotspot, NFC
Display FeaturesCapacitive touchscreen, Multi-touch, 87.54% screen-to-body ratio, Pixel Density: 389 ppi
MultimediaStereo Speakers, Loudspeaker, No FM Radio
Honor X7b 5G Features list

इसे पढ़े Realme Note 50 Launch Date in India: मात्र 5,490 में मिलेगा यह फ़ोन और मिलेगा 4GB रैम और 5000mAh की बैटरी!

Honor X7b 5G Display

Honor X7b 5G Display

Honor X7b 5G में 6.8 inches की बड़ी TFT LCD पैनल की डिस्प्ले दी जाएगी। जिसमे 1080×2412 px (FHD+) रेजोल्युशन और 389 ppi के पिक्सल डेंसिटी मिलता है, इस स्मार्टफोन में पंच होल डिस्प्ले दी जाएगी. और 90 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Honor X7b 5G Battery and Charger

हॉनर के इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी लिथियम पॉलिमर की बैटरी दी जाएगी, जो की एक नॉन रिमूवेबल बैटरी है. इसके साथ एक USB Type-C मॉडल का 35W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा।

Honor X7b 5G Camera

Honor X7b 5G Camera

Honor X7b 5G के रियर में 108 MP + 2 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 10 x डिजिटल ज़ूम, कस्टम वॉटरमार्क, स्माइल डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे। बात करे इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. जिससे 1920×1080 @ 30 fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Honor X7b 5G RAM & Storage

हॉनर के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा।

हमने इस आर्टिकल में Honor X7b 5G price in India और Specification की सारी जानकारी यहां साँझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमे जरूर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर जरूर करे। इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए Bell आइकॉन को क्लिक करे।

ऐसे ही Informative News के लिए Notification को on करे ताकि आने वाली खबर आप तक सबसे पहले पहुंच सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments