मई के महीने की शुरुआत होते ही कई नई फिल्मे और वेब सीरीज अलग अलग OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने वाली है. इस महीने की पहली तारीख के साथ ही आपको मनोरंजन का डोज़ भी मिलना शुरू हो जायेगा. शैतान से लेकर हीरामंडी तक आपको इस महीने दमदार फिल्मे और वेब सीरीज चाहे कॉमेडी हो एक्शन हो हॉरर हो या रोमांस उसका फुल डोज़ इस महीने मिलने वाला है। इस महीने अलग अलग OTT प्लेटफार्म पर क्या खास होगा, उसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है।
1. शैतान
इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, आपको बता दे की इसकी रिलीज़ डेट है 3 मई 2024 जो कि Netflix पर उपलब्ध होगी। इस मूवी को 8 मार्च को सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के बाद अब OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन, ज्योथिका, जानकी बोदीवाला और अंगद राज जैसे बेहतरीन कलाकारो ने इस फिल्म में अदाकारी की है।
इस कहानी में, एक परिवार के जीवन को अजनबी के काले जादू के प्रभाव में आते देखा जाता है, जिससे उनकी सबसे बड़ी बेटी पर वशीकरण का असर होता है। अब परिवार का मकसद है कि वे इस आयी हुई मुसीबत को रोकें और उस अजनबी के मकसद के बारे में जान सके । यह फिल्म सुपरनैचुरल थ्रिलर की एक रोचक कहानी है जिसमे जादू, वशीकरण देखने को मिलेगा।
2. मन्जुम्मेल बॉयज
Disney +hotstar पर 5 मई 2024 को रिलीज़ होने वाली है. मन्जुम्मेल बॉयज एक मलयालम फिल्म है जो 22 फरवरी 2024 को थिएटर में रिलीज़ हुई थी. जिसमे फ्रांस का एक ग्रुप कोच्ची से तमिलनाडु के Kodaikanal ट्रिप में सरर्वाइवल की कहानी दिखाई गयी है। इस फिल्म को थिएटर में दर्शको द्वारा काफी पसंद किया गया था. जो की अब OTT प्लेटफार्म पर भी आ रही हैं।
यह भी पढ़े Redmi Pad SE लांच हुआ भारत में, मिलेगी 8000mAh की बैटरी, जाने कीमत और फीचर्स
3. योद्धा
यह फिल्म 15 march 2024 को OTT प्लेटफार्म Prime Video पर रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में सिद्धार्त मल्होत्रा जो की यह योद्धा है, अब सिनेमा घरो के बाद OTT प्लेटफार्म पर दर्शको के सामने आने के लिए तैयार है .
फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है, जब आतंकवादी एक यात्री विमान को हाई जैक कर लेते हैं, तो एक ऑफ-ड्यूटी सैनिक, जो विमान में यात्री है, हाई जैकरों को परास्त करने और यात्रियों की सुरक्षा कायम करने की योजना बनाता है, जब इंजन बंद हो जाता है।इस फिल्म की कहानी तो अच्छी थी मगर बॉक्स ऑफिस पर यह ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. लेकिन देखने वाली बात होगी की OTT पर यह फिल्म चलती है या नहीं, इस फिल्म में दिशा पटानी भी लीड रोल में है।
4. मडगांव एक्सप्रेस
17 मई 2024 को Disney +hotstar पर रिलीज़ होगी यह फिल्म. इस फिल्म के निर्देशक है कुणाल खेमू जो कि एक बेहतरीन एक्टर भी है, लेकिन हाल ही में उन्होंने निर्देशन में भी अपना हाथ आजमाया है। फिल्म की कहानी में बचपन के दोस्त डोडो, आयुष और पिंकू गोवा की ट्रिप पर निकलते हैं, जो एक खराब फैसले की वजह से पूरी तरह से गलत रास्ते पर चले जाते है।
22 मार्च 2024 को सिनेमा घरो में रिलीज़ हुई थी यह फिल्म जोकि अब OTT platform Disney +hotstar पर लोगो का मनोरंजन करने के लिए आ रही है।
ये भी पढ़े Yamaha R15 V4 Specification, Price and Feature list details
5. हीरामंडी
यह फिल्म 1 मई 2024 को Netflix पर रिलीज़ हो चुकी है, हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्डा और संजीदा शेख समेत कई और जानेमाने सितारे इस सीरीज में चार चाँद लगते दिखेंगे।
सीरीज लाहौर की हीरामंडी से प्रेरित है, जिसमे तवायफों की जंग देखने को मिलेगी।
कहानी में 1920 के दशक में सेट, कहानी के बीच में एक तेज दुश्मनी है शक्तिशाली मल्लिकाजान और फरीदान (सोनाक्षी सिन्हा द्वारा निभाया गया), जो उसकी पुरानी दुश्मन की बेटी है, जिसे उसने कई साल पहले ही गला दबा कर मार दिया था। फरीदान अपनी माँ का प्रतिशोध लेने के लिए हीरामंडी में वापस आती है, और एक योजना के साथ आती है कि रानी को उतार दिया जाए।
तो तैयार हो जाइए, इन शानदार वेब सीरीज के साथ इस महीने कॉमेडी, हॉरर, एक्शन, रोमांस और थ्रिलर का भरपूर आनंद लेने के लिए।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।