Monday, December 23, 2024
Homeमनोरंजनमई के महीने में धमाल मचने वाली है ये 10 Crime Thriller...

मई के महीने में धमाल मचने वाली है ये 10 Crime Thriller Web Series

10 Crime Thriller Web Series
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

दोस्तों तैयार हो जाइये जानने के लिए ऐसी हिंदी वेब सीरीज और हिंदी Dubbed वेब सीरीज के बारे में जो रिलीज़ होने वाली है मई 2024 में. इन सभी वेब सीरीज के बारे में हम जानेंगे और यह भी जानेंगे की यह कब रिलीज़ की जा रही है। ये दमदार क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आपका मनोरंजन का फुल डोज़ आपको इस महीने देने वाली है। तो चलिए जानते है कौन कौन सी Web Series इस महीने रिलीज़ होने वाली है.

1. पाशबालिश

दोस्तों इस बार आप फिर से एक ऐसे सिरफिरे आशिक को इसमें देखेंगे, जो अपने प्यार को पाने के लिए सारी हदो को पार करने के लिए तैयार है. आखिर ये हदे क्या है और क्या आखिर तक वो अपनी गर्लफ्रेंड को पाने में कामयाब हो पाता है या नहीं , और अंत में उनकी शादी हो पायेगी या फिर नहीं और शादी एक बाद वो दोनों एक दूसरे को झेल पाते है या नहीं ये सारी की सारी चीजे Web series के रिलीज़ होने के बाद पता चलेंगी. इसकी कहानी क्राइम और थ्रिलर पर बेस्ड है।

इसे रिलीज़ किया जायेगा 10 मई 2024 को वो भी Zee5 पर।

2. The Broken News 2

दोस्तों न्यूज़ वालो का काम ही है, चीजों को बड़ा चढ़ाकर आपके सामने पेश करना. छोटी सी घटना को भी मिर्च मसाला लगाकर तड़कता भड़कता आपके सामने लाया जाता है, कुछ ऐसी ही अजीबोगरीब न्यूज़ हमे सुनने के लिए मिल जाती है. आजकल ज्यादातर शोर शराबा और इससे सिर दर्द मनो ये न्यूज़ कंपनी ही दे रही है।

इस सरोज में कुछ ऐसी ही चीजे दिखाने की कोशिश की गयी है, जिसमे आप देखेंगे की एक न्यूज़ कंपनी कैसे अपने न्यूज़ चैनल की टीआरपी बढ़ाने के लिए किस हद तक गिर सकती है. और कितने सारे जूठ बोलती है, साथ ही किसी को भी फ़साना इनकी चुटकियो का काम है. यह Web Series बेस्ड है Crime एंड Thriller एक्टिविटी पर।
इसे रिलीज़ किया जायेगा 3 मई 2024 को वो भी Zee5 पर।

यह भी पढ़े मई 2024 में तहलका मचाने वाली है यह 5 OTT Web Series, देखे लिस्ट

3. डार्क मैटर

Dark matter

अगर आप एडवेंचर मूवी या वेब सीरीज देखना पसंद करते है, तो आपके लिए यह एक धमाकेदार सीरीज है. यह सीरीज फिलहाल केवल इंग्लिश में उपलब्ध होगी। ये सीरीज आपको एक खतरनाक एडवेंचर पर ले जाने वाली है, और यह एडवेंचर कितना ज्यादा खतरनाक होगा इसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। यह सीरीज आपको एक अनोखे सफर पर लेकर जाएगी। इसकी स्टोरी बेस्ड है एडवेंचर और थ्रिलर एक्टिविटी के ऊपर।

यह सीरीज रिलीज़ की जा रही है 8 मई 2024 को वो भी appletv+ पर।

4. शार्डलेक

जैसा कि अधिकतर होता है, की किसी राजा की मौत उसके सिंहासन के लिए होती है, उसे सिंहासन से इतना प्यार हो जाता है की बूढ़े हो जाने के बावजूद वो इसे छोड़ने का नाम ही नहीं लेता है। और फिर उसी के बेटे या परिजन उसे मारकर सिंहासन को हासिल करते है।
यह सिंहासन नहीं बल्कि ब्लड बैंक है, क्योंकि इसके लिए बहुत सारे लोग अपना खून बहा देते है.

इस सीरीज में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा, जिसमे एक सिंहासन को पाने के लिए कई सारे उम्मीदवार खड़े हो जाते है। और आखिर अंत मे इस सिंहासन पर कौन जाकर बैठता है ये तो हमे इस सीरीज को देखने के बाद ही पता चलने वाला है। 1 मई 2024 को ये Web Series रिलीज़ हो गयी है। इसको आप Hulu ओरिजिनल पर देख सकते है।

5. अनदेखी सीजन 3

इस सीरीज की तो बात ही अलग है, जिसमे पूरी फैमिली ही ठरकी है. जिसमे हर कोई बस किस तरह से क्राइम किया जाये यही उनके दिमाग में दौड़ रहा है। लेकिन अभी तक कोई भी इस ठरकी और क्रिमिनल फैमिली का कोई भी कुछ बिगाड़ नहीं पा रहा है. लेकिन अनदेखी सीजन 3 कुछ अलग दिखाने की कोशिश करेंगे, जिसमे यह फैमिली एक बहुत बड़ी समस्या में फस गए है, और इस मुसीबत से ये कैसे निकल पाएंगे ये तो हमे इस सीरीज के रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।

आपको बता दे की यह सीरीज 10 मई 2024 को Sonyliv पर रिलीज़ होगी।

6. Bodkin

सोचिये की देश ऐसे लोगो के हाथ में चला गया है, जो लोग अपना ध्यान भी सही से नहीं रख पाते है. तब उस देश का हाल क्या होगा।
कुछ ऐसा ही स्टोरी है इस सीरीज की जिसमे एक ऐसी फैमिली जिसे बहुत बड़ी रिस्पॉन्सिब्लिटी दी जाती है। और इस जिम्मेदारी को यह परिवार किस तरह पूरा कर पाता यह तो आपको इस web series को देखने के बाद ही मालूम होगा।
इसे Netflix पर 9 मई 2024 को रिलीज़ किया जायेगा।

7. हीरामंडी

Heeramandi

इस सीरीज का नाम सुनकर ही आपके दिमाग में बहुत सारे जानेमाने सितारे सामने आने लगे होंगे। क्योकि संजय लीला भंसाली की मूवी और सीरीज में आपको बहुत सारे सितारे देखने को मिलते है, जिसमे इन राजा महाराजाओ के नौकर भी महलो में रहते है. शूटिंग में आने वाली लोकेशन और बैकग्राउंड का ख़ास ख्याल रखा जाता है।

इस बार संजय लीला भंसाली आपको एक ऐसी दुनिया से रूबरू कराने जा रहे है, जोकि हीरामंडी में आप देख पाएंगे की हीरामंडी एक ऐसी मंडी है जहां पर व्यापार चलता है लेकिन असल में किस प्रकार का व्यापार चलता है, यह तो आप सीरीज को देख कर ही जान पाएंगे।
सीरीज के रिलीज़ होने से पहले इतनी ज्यादा हाइप तो हमने किसी भी सीरीज के लिए नहीं देखा है।
Netfilix पर ये सीरीज 1 मई 2024 को रिलीज़ की जा चुकी है।

8. Atlas

जब एक सिंगर मूवी बनाना शुरू कर दे, तो मनो क़यामत आ जाये ठीक ऐसा ही हुआ है, जेनिफर लोप के साथ. जेनिफर लोप अपना सिंगिंग करियर छोड़ कर अब मूवी कैरियर स्टार्ट कर चुकी है। और हर एक मूवी उनकी बोहोत ज्यादा एक्शन वाली होती है। फाइनली वो फिर से एक नयी मूवी में नजर आने वाली है. यह पूरी मूवी साइंस फिक्शन एक्शन मूवी है।

आप देख पाएंगे जेनिफर लोपेज जो की एक आर्मी सोल्जर है और वो एक Ai रोबोट के साथ फंस जाती है. आखिर में इन दोनों की जर्नी कहाँ पर जाकर ख़त्म होती है। यह तो आपको मूवी को देखने के बाद ही पता चलने वाली है. मूवी का इन्तजार सभी लोग बेसब्री से कर रहे है, इसे हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओ में रिलीज़ किया जायेगा।
Netflix पर 24 मई 2024 को रिलीज़ जाएगी।

9. मन्जुम्मेल बॉयज

मन्जुम्मेल बॉयज

कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनसे जो काम करने के लिए मना किया जाता है, वो लोग वही काम करते है. कुछ ऐसे ही खतरनाक दिमाग वाले लोगो को आप मूवी में देखेंगे। ये लोग एक ऐसी जगह जहाँ सरकार पहले से ही बोल चुकी होती है, कि इस सुरंग में कोई न उतरे लेकिन यह चुलबुले लोग वहां पर उतर जाते है। और उतर जाने के बाद रोते है की हम यहाँ से किस तरह बाहर निकले।

कुछ ऐसे ही कॉन्सेप्ट के ऊपर यह पूरी की पूरी मूवी है, जिसमे आप देख पाएंगे की कुछ मनचले इंसान उस सुरंग में उतर जाते है और उतरने के बाद बाहर निकलना चाहते है. लेकिन बाहर निकलना उनके लिए नामुमकिन सा हो जाता है। और अंत तक ये वहां से किस तरह सरवाईव करते है, यह तो आपको इस मूवी को देखने के बाद ही पता चलेगा।
आपको बता दे यह मूवी Disney हॉटस्टार पर 5 मई 2024 को रिलीज़ होगी।

10. The Legend of Hanuman

इस सीरीज को किसी भी तरह के इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। लेकिन फिर भी आपको बता दे कि राम भक्त हनुमान फिर से आपके सामने आ रहे है।
इस बार हमे हनुमान जी किस नए एडवेंचर पर ले जाते है यह देखना होगा।

इसकी अभी कोई रिलीज़ डेट नहीं आयी है मगर इसे बहुत जल्दी ही मई 2024 में Disney हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।

तो तैयार हो जाइए, इन शानदार वेब सीरीज के साथ इस महीने कॉमेडी, हॉरर, एक्शन, रोमांस और थ्रिलर का भरपूर आनंद लेने के लिए।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments